Wednesday , October 15 2025 8:22 AM
Home / Entertainment / Bollywood / रणबीर कपूर ने शेयर किया बेडरूम सीक्रेट, बताया- आलिया भट्ट की वजह से उन्हें क्या झेलना पड़ता है

रणबीर कपूर ने शेयर किया बेडरूम सीक्रेट, बताया- आलिया भट्ट की वजह से उन्हें क्या झेलना पड़ता है

हाल ही में शादी के बंधन में बंधे रणबीर कपूर फिलहाल अपनी हालिया फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज को इंजॉय कर रहे हैं। रणबीर कपूर इस फिल्म में पहली बार अपनी वाइफ आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं। हाल ही में अपने इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने बताया है कि क्यों आलिया भट्ट के साथ एक बेड पर सोना एक बड़ा टास्क है।
कहा- फिर धीरे-धीरे बेड छोटा पड़ने लगता है : रणबीर कपूर से आलिया के बारे में एक ऐसी चीज के बारे में पूछा गया जिसे उन्हें झेलना पड़ता है। इसपर जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि जब आलिया सोती हैं वह तिरछी हो जाती हैं और फिर धीरे-धीरे बेड छोटा पड़ने लगता है। रणबीर कपूर के मुताबिक, आलिया का सिर कहीं होता है और उनका पैर कहीं और। बेचारे रणबीर बेड के किसी कॉर्नर में स्ट्रगल कर रहे होते हैं।
आलिया ने बताया- रणबीर की कौन सी बात पसंद : बॉलीवुड बबल के पूछे इसी सवाल का जवाब आलिया भट्ट से भी पूछा गया। आलिया भट्ट ने कहा कि जो चीज उन्हें रणबीर में सबसे अधिक पसंद है वह है उनका साइलेंस। आलिया के मुताबिक, रणबीर कपूर काफी अच्छे श्रोता हैं। हालांकि, यही वह चीज भी जिसे वह झेलती भई हैं। क्योंकि कई बार वह चाहती हैं कि रणबीर रिस्पॉन्ड करे लेकिन वह नहीं करते।