Saturday , May 10 2025 3:51 AM
Home / Entertainment / Bollywood / 89 साल के धर्मेंद्र को जिम में पसीना बहाते देख रणवीर सिंह को लगा शॉक, दिखाई मसल्स तो फैंस बोले- पाजी ग्रेट हो

89 साल के धर्मेंद्र को जिम में पसीना बहाते देख रणवीर सिंह को लगा शॉक, दिखाई मसल्स तो फैंस बोले- पाजी ग्रेट हो


धर्मेंद्र ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र ने अपनी मसल्स और थाइज़ भी दिखाईं और कहा कि आगे भी एक्सर्साइज करेंगे। धर्मेंद्र को यूं एक्सर्साइज करते देख रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ भी हैरान रह गए। फैंस भी धड़ाधड़ कमेंट्स कर रहे हैं।
धर्मेंद्र 89 साल के हो चुके हैं, पर हौसला और जज्बा ऐसा कि युवा भी हैरत में पड़ जाएंगे। उम्र के इस पड़ाव पर भी वह अपनी हेल्थ और फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। रोजाना स्विमिंग और एक्सर्साइज करते हैं। अब धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह जिम में एक्सर्साइज करते नजर आ रहे हैं। वह अपनी मसल्स और जांघें दिखा रहे हैं।
धर्मेंद्र के जिम का वीडियो, दिखाई मसल्स और थाइज़ – वीडियो में धर्मेंद्र कह रहे हैं, ‘हैलो दोस्तो, मैंने एक्सर्साइज करना शुरू कर दिया है। फिजियोथेरेपी भी शुरू कर दी है। बहुत बढ़िया। मैं भी बढ़िया हूं। उम्मीद करता हूं कि मुझे देखकर आप लोग बहुत खुश हो गए होंगे। देखिए मेरी मसल्स और जांघें।’ धर्मेंद्र ने यह भी बताया कि वह अब और कड़ी एक्सर्साइज करेंगे, ताकि खुद को फिट और हेल्दी रख सकें।
रणवीर सिंह बोले- ओरिजिनल ही मैन, रेमो डिसूजा ने भी की तारीफ – इस पोस्ट पर रणवीर सिंह और रेमो डिसूजा से लेकर टाइगर श्रॉफ, बॉबी देओल और विनीत कुमार सिंह समेत कई स्टार्स ने धड़ाधड़ कमेंट किए हैं। रणवीर ने धर्मेंद्र को जिम में देख लिखा, ‘ओरिजिनल ही-मैन।’ वहीं टाइगर और रेमो डिसूजा ने हार्ट इमोजी बनाए और हाथ जोड़ लिए।