Sunday , December 22 2024 12:10 AM
Home / News / RCB vs GL: विस्फोटक बेटिंग कर विराट-डिविलियर्स ने बनाये 13 रिकॉर्ड्स, हराया गुजरात लायंस को

RCB vs GL: विस्फोटक बेटिंग कर विराट-डिविलियर्स ने बनाये 13 रिकॉर्ड्स, हराया गुजरात लायंस को


बंगलुरु:
एबीipl-highest-score-cover_11 डिविलियर्स (129*) और कप्तान विराट कोहली (109) की तूफानी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के 44th मैच में गुजरात लायंस को 144 रन से हरा दिया। RCB ने गुजरात को 249 रन का टारगेट दिया। जवाब में लायंस की टीम 18.4 ओवर में 104 रन ही बना सकी। डिविलियर्स ने अपनी तूफानी इनिंग में 52 बॉल में 12 छक्के और 10 चौके लगाए। वहीं, विराट ने अपनी इनिंग में 55 बॉल का सामना किया। उन्होंने 8 छक्के तथा 5 चौके लगाए। जानिए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स…

रिकॉर्ड पार्टनरशिप

– विराट और डिविलियर्स की जोड़ी ने 16 ओवर्स में दूसरे विकेट के लिए 229 रन की पार्टनरशिप भी की।
– ये आईपीएल टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।
विराट की इनिंग

– क्रिस गेल के 6 रन पर सस्ते में आउट होने के बाद विराट ने 55 बॉल में 109 रन की पारी खेली। इसमें उन्होंने 5 चौके तथा 8 छक्के जड़े।
– दूसरे छोर पर खड़े डिविलियर्स ने 52 बॉल में 10 चौके तथा 12 छक्के उड़ाए।
– उन्होंने 43 बॉल में अपनी सेन्चुरी पूरी की, जो आईपीएल का 5th सबसे तेज सेन्चुरी है।
– दोनों धाकड़ बैट्समैन ने मैदान के चारों ओर जमकर शॉट लगाए और गुजरात के किसी भी बॉलर को नहीं बख्शा।
एक ही सीजन में विराट की 3 सेन्चुरी

– 24 अप्रैल :100* रन vs गुजरात लायंस
– 7 मई :108* रन vs पुणे राइजिंग सुपरजाइंट्स
– 14 मई :109 रन vs गुजरात लायंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *