Saturday , July 27 2024 3:52 PM
Home / Business & Tech / भारत में विदेशी पूंजी की आवक घटी

भारत में विदेशी पूंजी की आवक घटी

foreign-1
मुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 24 जून को समाप्त हुए सप्ताह में 3.0284 अरब डॉलर घटकर 360.7976 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 24,375.1 अरब रुपए के बराबर है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 2.9934 अरब डॉलर घटकर 336.5802 अरब डॉलर हो गया, जो 22,744.5 अरब रुपए के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्तकिया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिंग, येन जैसी अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 20.3289 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1366.2 अरब रुपए के बराबर है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 1.34 करोड़ डॉलर घटकर 1.4899 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 101.3 अरब रुपए के बराबर है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 2.16 करोड़ डॉलर घटकर 2.3986 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 163.1 अरब रुपए के बराबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *