Tuesday , October 14 2025 4:52 PM
Home / Off- Beat / चीन में मिले 5000 साल पुराने मंदिर के अवशेष

चीन में मिले 5000 साल पुराने मंदिर के अवशेष


बीजिंग: मध्य चीन में पुरातत्वविदों ने करीब पांच हजार साल पुराने मंदिर के अवशेष मिलने का दावा किया है। उनका मानना है कि इस मंदिर का आकार सप्तऋषि(बिग डिपर) की तरह रहा होगा। हेनान प्रांत के शिंगयांग शहर में खुदाई के दौरान ये अवशेष मिले हैं।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार झेंगझोउ सांस्कृतिक धरोहर संस्थान के शोधार्थी वे किंगली ने बताया कि चीनी मिट्टी के नौ बर्तन सप्तऋषि के आकार में रखे हुए थे। प्राचीनकालीन चीन में सप्तऋषि के तहत सात दिखने वाले तारे और दो‘अदृश्य’ तारे होते थे।