Saturday , December 20 2025 11:51 PM
Home / Entertainment / Bollywood / सुनील शेट्टी की ‘मोहरा’ वाली एक्ट्रेस याद है! 31 साल बाद भी खूबसूरती बरकरार, फिल्म इंडस्ट्री ने नहीं समझी कीमत

सुनील शेट्टी की ‘मोहरा’ वाली एक्ट्रेस याद है! 31 साल बाद भी खूबसूरती बरकरार, फिल्म इंडस्ट्री ने नहीं समझी कीमत


बॉलीवुड में कई खूबसूरत हीरोइनें आईं औ गईं लेकिन कुछ का चार्म ऐसा रहा कि उन्हें आज भी याद किया जाता है। इनमें से ही एक थीं ‘मोहरा’ की एक्ट्रेस पूनम झावर, जो अचानक गायब हो गईं लेकिन हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो लोग चौंक गए।
बॉलीवुड में कई हीरोइनें रही हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरती से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, लेकिन बाद में वे सुर्खियों से गायब हो गईं। इनमें पूनम झावर भी शामिल हैं, जिन्हें 1994 की हिट फिल्म ‘मोहरा’ में सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार के साथ देखा गया था। फिल्म इंडस्ट्री से वर्षों दूर रहने के बाद, यह एक्ट्रेस हाल ही में फिर से सुर्खियों में आई और लोगों का काफी ध्यान खींचा।
पूनम झावर को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जो लंबे समय के बाद कहीं दिखाई दीं। कई फैंस को यह देखकर आश्चर्य हुआ कि लगभग तीन दशक पहले एक्टिंग से दूर होने के बावजूद, उनमें बहुत कम बदलाव आया है, उनकी खूबसूरती बरकरार है। उनके कई वीडियो और इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिससे बॉलीवुड फैंस के बीच पुरानी यादें ताजा हो गई हैं।
‘मोहरा’ वाली पूनम झावर याद हैं? – एक वायरल वीडियो में, 90 के दशक की यह एक्ट्रेस नीली साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं, उनकी खिलखिलाती मुस्कान फैंस को उनकी पिछली स्क्रीन प्रेजेंस की याद दिला रही है। दर्शकों को फिल्म ‘मोहरा’ के सदाबहार गाने ‘ना कजरे की धार, ना मोतियों के हार…’ के लिए जाना जाता है, जिसमें सुनील शेट्टी उनके पति बने थे। यह गाना आज भी बेहद फेमस है और पूनम झावर का खूबसूरत अंदाज आज भी दर्शकों की यादों में बसा हुआ है।
पूनम झावर ने क्यों छोड़ी इंडस्ट्री – ‘मोहरा’ से मिली पहचान के बावजूद पूनम झावर को कभी भी वे बड़े मौके नहीं मिले जिनकी उम्मीद कई लोगों को थी। बॉलीवुड में कम रोल्स के बाद, उन्होंने कई साउथ फिल्मों में काम किया और एक्टिंग से पूरी तरह दूरी बना ली। एक्ट्रेस ने कई इंटरव्यूज में खुलकर कहा है कि अच्छे रोल की कमी ने उन्हें अभिनय से दूर कर दिया।
मिथुन के साथ किया था काम – 2012 में, उन्होंने ‘OMG: ओह माय गॉड!’ में मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक संत का रोल किया था। एक्टिंग के अलावा, पूनम झावर ने मॉडलिंग, सिंगिंग और फिल्ममेकिंग में भी हाथ आजमाया है। उनकी हालिया प्रेजेंस ने उनके करियर को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या 90 के दशक की यह सुंदरी वापसी पर सोच रही है।