Friday , March 29 2024 11:25 PM
Home / Lifestyle / इन तरीको से Diaper Rash करें दूर

इन तरीको से Diaper Rash करें दूर


बच्चों को गीला होने से बचाने के लिए लोग डाइपर का इस्तेमाल करते हैं। बच्चे के कपड़े बार-बार न बदलने पड़े और काम न करना पड़े इसके लिए लोग सारा दिन बच्चे नैपी में ही बांध कर रखते हैं,जिससे उसकी स्किन पर रैशेस पड़ जाते हैं। इससे बच्चे की कोमल त्वचा पर लाल निशान पड़ जाते हैं। इससे जलन भी होती है। बच्चा चिढचि़ढ़ा भी हो जाता है। इसके लिए घरेलू उपायों का मदद से बच्चे को बहुत आराम मिलेगा।
नारियल का तेल – नारियल तेल विटामिन ई से भरपूर होता है। डाइपर रैश होने पर बच्चे को सुलाने से पहले नारियल तेल से 10-15 मिनट के लिए मसाज करें। बच्चे को गीला न रहने दें।
जैतून का तेल – जैतून का तेल बहुत अच्छा एंटीसैप्टिक है। इससे फंगल और बैक्टिरियल इंफैक्शन से छुटकारा मिलता है। दिन में 3-4 बाद जैतून के तेल की 2 बूंद से बच्चे मसाज करें। इससे रैश जल्दी ठीक हो जाएगी।
कार्नस्टार्च(Cornstarch) – बच्चे की स्किन पर रैश हो जाएं तो इस पर कार्नस्टार्च लगाएं। इससे जल्दी आराम मिलेगा। इलास्टिर के कारण पड़े हुए रैश पर पाउडर न लगाएं।