
मशहूर पॉप सिंगर रिहाना को दो बेटों के बाद अब एक बेटी हुई है। बारबेडियन पॉप सिंगर ने मां बनने की खुशखबरी बच्ची के जन्म के 12 दिन बाद सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से शेयर की है। उन्होंने लाडली के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर बताया है कि अपनी बच्ची का क्या नाम रखा है।
रोबिन रिहाना फेंटी यानी मशहूर पॉप सिंगर रिहाना ने बेटी को जन्म दिया है। बारबेडियन पॉप सिंगर 37 साल की उम्र में अपने तीसरे बच्चे की मां बनी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बिटिया की पहली तस्वीर शेयर कर बताया कि उन्हें बेबी कब हुई है।
रिहाना ने सोशल मीडिया पर बेटी के जन्म की खुशखबरी शेयर करते हुए अपनी लाडली के साथ पहली झलक दुनिया को दिखाई है। पिंक कपड़ों में लिपटी उनकी बेटी मां की गोद में सुकून से सोती नजर आ रही हैं। उन्होंने पोस्ट के साथ बेटी का बर्थ डेट लिखा है और उनका नाम भी बताया है। उन्होंने बताया है कि 13 सितंबर को अपने तीसरे बच्चे, रॉकी आयरिश मेयर्स को जन्म दिया है।
मां बनने की बधाइयां मिल रही – इसी के साथ उन्हें फिर से मां बनने की बधाइयां मिल रही हैं। वहीं कुछ लोगों ने नाम को लेकर कहा है कि घर में सबके नाम R से हैं.. Rih, Rocky, RZA, Riot और Rocki और लोगों ने बेटी होने पर खुशी जताई है।
Home / Entertainment / रिहाना तीसरी बार बनीं मां, 12 दिन बाद बेटी की तस्वीर शेयर कर बताया- क्या रखा है घर की इकलौती लाडली का नाम
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website