Friday , March 24 2023 7:17 AM
Home / News / रियाे 2016: गाेल्ड मैडल जीतने के लिए किया कुछ एेसा, देख हैरान रह गए लाेग

रियाे 2016: गाेल्ड मैडल जीतने के लिए किया कुछ एेसा, देख हैरान रह गए लाेग

3
रियो डे जेनेरियोः रियाे अाेलंपिक में बहामास की एथलीट ने गोल्ड जीतने के लिए कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। एथलीट शॉने मिलर ने महिलाओं की 400 मीटर की फाइनल रेस में फिनिश लाइन से कुछ कदम पहले ही एेसी जबरदस्त डाइव लगाई और गाेल्ड मैडल अपने नाम कर लिया। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत मिलर गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहीं। उनकी यह चौंकाने वाली रेस को देखकर दर्शक भी दंग रह गए।

दरअसल, मिलर ने रेस की शुरुआत तो तेज की, लेकिन फिनिश लाइन तक आते आते वो अमरीका की एलिसन फेलिक्स से पीछे हो गई। मिलर ने कहा, रेस के दौरान 20 मीटर तक मैंने किसी को नहीं देखा और मैं सिर्फ अपने रेस पर ध्यान दिया। मुझे लग रहा था कि मैं जीत के करीब हूं लेकिन फेलिक्स ने मुझे चौंका दिया। इस समय का मुझे बहुत इंतजार था और जीतने के लिए मुझे कुछ अलग करना था।

इसलिए मैंने लंबी छलांग लगाते हुए 49.44 सेकेंड में फिनिश लाइन को पार कर गोल्ड मैडल जीत लिया। अमरीका की फेलिक्स ने 49.51 सेकेंड के साथ सिल्वर जीता, जबकि जमैका की शेरीका जैक्सन ने 49.85 सेकेंड के साथ ब्रॉन्ज हासिल कर सकी।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This