Saturday , April 20 2024 5:32 AM
Home / News / रियो २०१६ : बैडमिंटन में सिंधू की जीत से , भारत की पदक की उम्मीद बरक़रार

रियो २०१६ : बैडमिंटन में सिंधू की जीत से , भारत की पदक की उम्मीद बरक़रार

Rio de Janeiro: India's badminton player P V Sindhu plays  against Laura Sarosi of Hungary during the Women's Single match at the Summer Olympic 2016 in Rio de Janeiro, Brazil on Thursday. PV Sindhu won the match by 21-8, 21-9.  PTI Photo by Atul Yadav(PTI8_11_2016_000302B)

रियो डि जेनेरियो. ओलिंपिक का 11वां दिन भी भारत के लिए बिना मेडल के निकल गया। मंगलवार को बैडमिंटन से एक अच्छी खबर आई। पीवी सिंधू ने वुमन्स सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में विश्व की दो नंबर की खिलाड़ी चीन की वांग यिहान को हरा दिया। हालांकि रेसलिंग में भारत को निराशा हाथ लगी। मेन्स ग्रीको-रोमन कुश्ती की 98 किलो वेट केटेगरी में भारत के हरदीप सिंह बाहर हो गए।

सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधू…

– अपना पहला ओलिंपिक खेल रहीं पीवी सिंधू ने वुमन्स सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में चीन की वांग यिहान को हरा दिया।

– सिंधू ने ये मैच 22-20, 21-19 से जीता। पहला गेम उन्होंने 29 मिनट में और दूसरा 25 मिनट में जीत लिया।

– सिंधू की ये कामयाबी इसलिए भी अहम है कि क्योंकि उन्होंने रैंकिंग में अपने से कहीं बेहतर और कहीं सीनियर खिलाड़ी को हराया।

– बैडमिंटन में सिंधू की रैंकिंग 10वीं है जबकि वांग यिहान की रैंकिंग 2 है। इसके अलावा यिहान 2012 लंदन ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट भी हैं।

– अब सेमीफाइनल में सिंधू का मुकाबला गुरुवार को जापान की एक शटलर से होगा।

कुश्ती में हरदीप की हार

– हरदीप सिंह रियो में ग्रीको-रोमन कुश्ती के 98 किग्रा वर्ग में तुर्की के सेंक इल्डेम से 1-2 से हारकर बाहर हो गए।
– इस इवेंट में दो पहलवान रविंदर खत्री (85 किग्रा) और हरदीप (98 किग्रा) रियो गए थे। खत्री पहले ही राउंड में बाहर हो गए थे।
– हरदीप को क्वालिफिकेशन राउंड में बाई मिली थी और एलिमिनेशन राउंड में उनका मुकाबला तुर्की के पहलवान से हुआ।
– इस मुकाबले में हार के साथ ही ग्रीको-रोमन रेसलिंग इवेंट में भारत की चुनौती खत्म हो गई है।

कैसा रहा था ओलिंपिक का 10वां दिन

– ओलिंपिक के 10वें दिन बैडमिंटन से भारत के लिए दो अच्छी खबरें आईं। किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधू अपने-अपने इवेंट में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

– लेकिन बॉक्सिंग के क्वार्टर फाइनल में विकास कृष्ण की हार के साथ भारत की चुनौती खत्म हो गई।

– इसके अलावा एथलेटिक्स में ललिता बाबर, सीमा पुनिया, सरबानी नंदा और रणजीत माहेश्वरी ओलिंपिक से बाहर हो गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *