Wednesday , January 15 2025 4:37 PM
Home / News / India / रियो ओलिंपिक ओपनिंग सेरेमनी: अभिनव बिंद्रा ने किया भारतीय टीम को लीड

रियो ओलिंपिक ओपनिंग सेरेमनी: अभिनव बिंद्रा ने किया भारतीय टीम को लीड

I-1
रियो डि जेनेरियो: रियो के माराकाना स्टेडियम में 31th ओलिंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है। बीजिंग ओलिंपिक के गोल्ड मेडल विनर अभिनव बिंद्रा भारतीय टीम प्लेयर्स को लीड किया। बता दें कि रियो में कुल 43 गेम्स का आयोजन होगा। दक्षिण अमेरिका में पहली बार ओलिंपिक का आयोजन हो रहा है।

उद्घाटन समारोह में नहीं आ पाएं पेले
विश्व के महानतम फुटबालरों में शुमार ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अपने देश की मेजबानी में हो रहे ओलिंपिक खेलों में ज्योति प्रज्ज्वलन से दूर रह सकते हैं। 75 वर्षीय पेले को 31वें ओलिंपिक खेलों में ज्योति प्रज्ज्वलन करने के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन अब मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उनका इस उद्घाटन समारोह में शिरकत नहीं कर पाएं। उनकी जगह ब्राजील ओलिंपियन और पूर्व वर्ल्ड नंबर वन टेनिस स्टार गुस्टावो कुर्टेन ने मशाल जलाई।

रियो में भारत खिलाड़ियों का बड़ा हिस्सा
इस बार रियो ओलिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का बड़ा दल भाग ले रहा हैं। इस खेलों में भारत के 119 खिलाड़ी 15 गेम्स में हिस्सा लेंगे। लंदन गेम्स (2012) में 83 खिलाड़ी थे। भारतीय दल में 56 महिला खिलाड़ी हैं। इनमें से 5 मेडल की दावेदार बताई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *