
अमेरिकन एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज अपनी लव-लाइफ के साथ-साथ लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। आए दिन जेनिफर की बोल्ड तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल होती रहती हैं। हाल ही में 55 की जेनिफर को उनके दोस्त के घर के बाहर स्पाॅट किया गया। इस दौरान उनका स्टाइलिश…
अमेरिकन एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज अपनी लव-लाइफ के साथ-साथ लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। आए दिन जेनिफर की बोल्ड तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल होती रहती हैं। हाल ही में 55 की जेनिफर को उनके दोस्त के घर के बाहर स्पाॅट किया गया। इस दौरान उनका स्टाइलिश लुक देखने को मिला। माॅडल डेनिम रिप्ड जींस और लाइट ब्लू शर्ट में स्टनिंग दिखीं। इसके साथ मिनिमल मेकअप, शेड्स और हाई बन उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। जेनिफर ने हाई हील्स से लुक को पूरा किया था।
बता दें कि जेनिफर बीते कई समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा कि जेनिफर पति बेन एफ्लेक से तलाक ले रही हैं हालांकि हाल ही में दोनों को साथ देखा गया। दोनों क बच्चों के साथ देखा गया। सभी ने साथ में ब्रंच किया। इस दौरान जेनिफर और बेन हाथों में हाथ थामे नजर आए। ये भी कहा जा रहा है कि बेन ने जेनिफर को Kiss भी किया। इनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
एक सूत्र ने बताया कि एक्स कपल को ब्रंच के दौरान काफी करीब देखा गया। दावा किया गया, ‘बेन और जेएलओ इस समय बेवर्ली हिल्स होटल के पोलो लाउंज में हाथ पकड़े और Kiss करते हुए देखे गये। बच्चे उनके साथ हैं, लेकिन एक अलग टेबल पर।’
दोनों ने कुछ हफ्ते पहले ही अपने रिश्ते को खत्म करने के लिए तलाक की अर्जी दायर की थी। मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि जेनिफर ने तलाक की अर्जी दायर की थी, क्योंकि बेन ने शादी बचाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। कथित तौर पर जेनिफर रिश्ते को बचाने की पूरी तरह से कोशिश कर रही थीं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website