
मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने ही रहते हैं। वे आमतौर पर टि्वटर पर खुलकर अपनी बात लिख देते हैं और इसके बाद ट्रोल भी होने लगते हैं। उन्हें हमेशा यही शिकायत रहती है कि उनके व्यंग्य लोग समझ ही नहीं पाते। हाल ही में ऋषि कपूर पर आरोप लगा था कि वह गाली-गलौज करने लगे हैं, वह भी महिलाओं से। इस बार ऋषि कपूर ने कुछ ऐसा लिखा, जिसे लेकर उन्हें गालियां दी गईं, लेकिन इस बार उन्होंने बद्तमीजा करने वाली महिला को जमकर फटकार लगाई है। वे इस बार पाकिस्तानी महिला को फटकार लगाने को लेकर चर्चा में हैं।
ऋषि कपूर ने कल रात अपने अकाउंट पर लिखा कि ‘सॉरी इंडिया, ऐक्टर्स, फिल्मों और स्पोर्ट्स के ज़रिए कई बार पकिस्तान से रिश्तों को सुलझाने की कोशिश की है मगर वो सिर्फ़ घृणा चाहता है। ताली दोनों हाथों से बजती है।’
माना जा रहा है कि अभिनेता का यह ट्वीट भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सेना के कोर्ट मार्शल की कारवाई के बाद मौत की सजा सुनाने को लेकर किया गया।
ऋषि कपूर के इस ट्वीट के बाद एक पाकिस्तानी महिला ने जबाव दिया, ”यह आदमी कितना इग्नोरेंट है।” इस ट्वीट के बाद ऋषि कपूर ने महिला की खिंचाई कर दी. इस ट्वीट का जवाब देते हुए अभिनेता ने लिखा, ”अपनी जबान को लगाम दो! जरूर तुम्हारे मां-बाप ने तुम्हें बड़ों से इस तरह बात से बात नहीं करने की तमीज नहीं सिखाई होगी!”
ऋषि कपूर के ट्विटर वॉर का सिलसिला यहीं नहीं थमा। इस ट्वीट का जवाब देते हुए महिला ने लिखा, ”सर मेरे मां-बाप ने मुझे बहुत अच्छी तालीम दी है, लेकिन यह नैतिक ज्ञान आपके मिजाज को सही नहीं ठहराता।”
इस बातचीत के बाद ऋषि ने दावा किया कि उस महिला ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया है। अपनी बात के समर्थन में उन्होंने लिखा- यह लड़कियां अब्यूज करती हैं और जब ये बेनकाब हो जाती हैं तो अपने ट्विट्स को अनुपलब्ध कर देती हैं। यही उनका दृढ़ विश्वास है। लेकिन लड़की का कहना है कि उसने एक्टर को ब्लॉक कर दिया है। इसी वजह से उसके ट्विट ऋषि देख नहीं पा रहे हैं। लगता है आजकल ऋषि कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में रहने के लिए मुसीबत मौल लेने को तैयार रहते है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website