Thursday , October 10 2024 5:41 PM
Home / Sports / रीवाबा के हुए जडेजा, ससुर से गिफ्ट में मिली ऑडी से लेकर पहुंचे बारात

रीवाबा के हुए जडेजा, ससुर से गिफ्ट में मिली ऑडी से लेकर पहुंचे बारात

jadeja-1क्रिकेटर रवींद्र जडेजा राजकोट की इंजीनियर रीवाबा सोलंकी के साथ शादी के बंधन में बंध गए। सीजंस होटल में शादी की सभी रस्में पूरी हुईं। इससे पहले रजवाड़ी ठाठ में जडेजा फुलेकू (नगर यात्रा) पर निकले थे। फुलेकू के बाद वे कार में सवार होकर सीजंस होटल के लिए रवाना हुए। इस दौरान पूरे कालवड रोड पर जमकर आतिशबाजी हुई। इस कपल की इंगेजमेंट 5 फरवरी को हुई थी। गिफ्ट में मिली कार से निकले थे जडेजा…
– घोड़ी चढ़ने से पहले जडेजा ससुर से गिफ्ट में मिली ऑडी कार से निकले थे। इस कार को गुलाब के फूलों से दिल बनाकर सजाया गया था।
– इससे पहले शनिवार रात को सीजंस होटल में म्यूजिक इवेंट था। इसमें जडेजा ने रीवाबा संग ग्रैंड एंट्री ली थी।
– उनके आते ही जोरदार आतिशबाजी हुई। इसी होटल में इससे पहले आतिशबाजी का खास प्रोग्राम रखा गया था।
– इस दौरान जडेजा ने रीवाबा के साथ डांस भी किया। दो दिन तक इंपीरियल और सीजंस होटल में शादी की रस्में चलीं।
– सीजंस होटल में ही रिसेप्शन है। इसमें कई सेलिब्रिटीज शामिल होंगी।
– 18 अप्रैल को दोनों जडेजा के मूल गांव हाडाटोडा जाएंगे। यहां भी रिसेप्शन का आयोजन किया गया है।
घर से हुई थी रीवाबा की विदाई
– गुजराती राजपूत शादी में दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हे को तलवार भेंट करते हैं। इसे तलवार रस्म कहते हैं।
– इसके साथ ही, घर से दुल्हन की विदाई भी हो जाती है और शादी के बाद ही घर लौटती है।
– इसी रस्म को पूरा करने के लिए रीवाबा की घर से विदाई हुई थी।
– इससे पहले शनिवार सुबह जडेजा की वेल (क्षत्रीय राजपूत समाज की एक परंपरा) की रस्म हुई। इसके बाद उन्हें हल्दी-मेहंदी लगाई गई।
कांग्रेसी नेता की भतीजी हैं रीवाबा
– रीवाबा का परिवार राजकोट के कालावड रोड स्थित सरिता विहार सोसाइटी में रहता है।
– रीवाबा ने इंजीनियरिंग की है। इस समय वे UPSC की तैयारी कर रही हैं।
– रीवाबा के चाचा हरिसिंह सोलंकी गुजरात कांग्रेस के डेलिगेट और राजकोट शहर के महामंत्री हैं।
– रीवाबा माता-पिता की इकलौती बेटी हैं। उनकी मां प्रफुल्लबा राजकोट रेलवे में काम करती हैं।