भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंन्द्र साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती मजाक करते दिखाई देते हैं। लेकिन इस बार यह दाव उल्टा पड़ गया और उनके साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा और खलील अहमद दोनों ने मिलकर चहल की लात घूसो से पिटाई कर दी। जिसकी वीडियो खुद चहल ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर पोस्ट की है।
रअसल चहल ने टिक टॉक वीडियो बना रहे थे जिसमें रोहित और खलील चहल का साथ देते दिखाई दे रहें हैं। यह बॉलीवुड की फिल्म ढोल के सीन पर टिक टॉक वीडियो बनाई है। जिसमें खलील कहते है कि चहल की गर्दन उल्टी हो गई है इसके बाद दोनों खिलाड़ी चहल की गर्दन ठीक करने के लिए उन्हें मारते हैं।इसके बाद चहल उठते हैं और कहते हैं कि मेरी गर्दन उल्टी नहीं हुई बल्कि मैंने जैकेट उल्टी पहनी है। इतना सुनने का बाद दोनों खिलाड़ी फिर चहल पर लात घूसों की बरसात कर देते हैं।
We are back 😂😂 @ImRo45 @imK_Ahmed13 pic.twitter.com/THo3qiD7Qt
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) February 25, 2020