अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का उनकी बेटी नैंसी रीगन को लिखा भावुक पत्र 20,000 डॉलर में नीलाम हो सकता है। पत्र उनके निजी लेटरहेड पर लिखा गया है। इस पर अंत में ‘‘ लव डेड ’’ लिखा है। पत्र पर 24 दिसंबर 1989 तारीख है।
रोनाल्ड ने पत्र में लिखा कि 6 फरवरी को मैं 80 साल का हो जाऊंगा लेकिन मैं अब तक यह नहीं समझ पाया कि हमारी प्यारी बेटी हमसे दूर क्यों हो गई। हम कभी एक दूसरे को प्यार करने वाला परिवार थे अमेरिकी ‘ आरआर ऑक्शन ’ के अनुसार मध्य 1990 में उन्हें अलजाइमर की बीमारी होने के बाद यह पत्र प्रकाश में आया। यह पत्र उन्होंने अपने से दूर हुई बेटी से सुलह की उम्मीद में लिखा था। पत्र विक्टर निडरहॉफर के 100 दुर्लभ पत्रों में शुमार है।