
एक्टर रोनित रॉय, जिन्होंने फिल्मों के साथ-साथ टीवी की दुनिया में भी खूब नाम कमाया है। उनकी खुद की एक सिक्योरिटी एजेंसी भी है। उन्होंने कोविड के मुश्किलभरे दिनों को याद किया है। एक्टर ने बताया कि उन्होंने उस दौरान मुश्किल समय देखा है। उनका बिजनेस ठप पड़ गया था। कोई काम नहीं था। 130 कर्मचारी थे, जिनकी फैमिली की भी जिम्मेदारी उनके कंधों पर थी। रोनित ने खुलासा किया है कि संकट के समय में, जो लोग बिना किसी सेवा के भी पूरी रकम का भुगतान करते रहे, उनमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और करण जौहर शामिल थे।
रोनित रॉय ने अपनी सिक्योरिटी एजेंसी की शुरुआत साल 2000 में आमिर खान के साथ फिल्म ‘लगान’ के दौरान की थी। एक्टर के मुताबिक, आज फिल्म इंडस्ट्री में वह सभी को सर्विस मुहैया कराते हैं। लेकिन महामारी के दौरान इस कंपनी पर बुरा असर पड़ा था। वह बुरे दौर से गुजरे थे। एक्टर ने ‘लहरें रेट्रो’ को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘उससे पहले के कुछ महीनों में, मैंने ज्यादा काम नहीं किया था। मेरे पास 130 कर्मचारी थे। और उनकी भी फैमिली थी। हमने तय किया कि सभी को सैलरी दी जाए। लेकिन वेतन केवल इतना ही है जो आप दे सकते हैं, और मुझे एहसास हुआ कि घर पर बहुत सारी बेकार चीजें पड़ी थीं।’
Home / Entertainment / Bollywood / रोनित रॉय ने कोरोना महामारी में बेचनी पड़ी थी अपनी गाड़ियां, अमिताभ बच्चन, अक्षय और करण जौहर ने दिया था साथ
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website