
एक्टर रोनित रॉय ने परिवार और खुद के लिए एक ऐसा कदम उठाया है, जिसने फैंस को भी हैरान कर दिया है। रोनित ने लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है, जिसमें कहा है कि पुरानी आदतों को छोड़कर आगे बढ़ना और लीक से हटकर जीना डरावना है, पर उन्हें ऐसा करना जरूरी है।
फिल्म और टीवी एक्टर रोनित रॉय ने परिवार और खुद की खातिर एक ऐसा फैसला लिया है, जिसने उनके फैंस को चौंका दिया है। रोनित रॉय ने एक लंबा-चौड़ा सोशल मीडिया पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने ऐलान किया है कि वह सोशल मीडिया से दूर हो रहे हैं। पर कितने वक्त के लिए, यह अभी कुछ बता नहीं सकते। रोनित रॉय ने यह भी कहा कि वह परिवार के लिए जिस नई राह को बनाने और उस पर चलने के लिए कदम बढ़ाने वाले हैं, वह बहुत डरावना है, पर जानते हैं कि ऐसा करना जरूरी है।
रोनित रॉय ने कहा कि उनके लिए आराम और पुरानी आदतों को छोड़कर लीक से हटकर जीना बहुत मुश्किल और डरावना है, पर जरूरी है तो इसलिए करना ही होगा। रोनित रॉय के पोस्ट पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं।
रोनित रॉय ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, लिखा यह पोस्ट – रोनित रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘नमस्ते, मैं जो कहने जा रहा हूं, वह प्रेम, समझ और सौम्यता के साथ कहूंगा। आप सभी जानते हैं कि मैं आपसे प्यार करता हूं। मैं आपकी पोस्ट को स्क्रॉल करता हूं, लाइक करता हूं, उन पर कमेंट करता हूं और जितना हो सके उतने डीएम का जवाब देता हूं। मुझे जो कुछ भी मिला है, उसके लिए मैं बेहद आभारी हूं। मैं हर चीज को संजोता हूं। खासकर आप सभी से मिले प्यार और सम्मान के लिए आभारी हूं, जिसे मैं संजोता हूं और अपने दिल के बहुत करीब रखता हूं।’
रोनित रॉय ने बताई सोशल मीडिया से ब्रेक की वजह – रोनित ने आगे लिखा है, ‘लेकिन, मैं जिंदगी में उस मुकाम पर पहुंच गया हूं, जहां मुझे अपने और अपने परिवार के लिए एक नई राह बनानी है। एक ऐसी राह जो मुझे एक इंसान, रिश्तों और एक कलाकार के तौर पर बेहतर बनाएगी। यह ऐसी राह है, जिस पर मैं पहले कभी नहीं चला। आराम और पुरानी बुरी आदतों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना और लीक से हटकर जीना…. यह डरावना है, मुझे पता है, लेकिन ये करना जरूरी है। पूरी तरह से डिजिटल दुनिया से अलग होना मेरे मानसिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत होने में अहम भूमिका निभाएगा। मैं अपना एक नया रूप ढूंढ पाऊंगा, जिसे उम्मीद है आप सभी ज्यादा पसंद करेंगे। इसलिए, कुछ समय के लिए (पता नहीं कितने समय के लिए), मैं सोशल मीडिया से दूर रहूंगा। प्लीज मुझे माफ करें।’
‘मां’ फिल्म में नजर आए थे रोनित रॉय – रोनित रॉय ने फिर यह लिखकर अपनी बात खत्म की कि जैसे ही उनके पर्सनल टारगेट और हो जाएंगे और वह अच्छी आदतें डेवलप कर लेंगे, तो सोशल मीडिया पर वापसी करेंगे। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो रोनित रॉय पिछली बार हॉरर फिल्म ‘मां’ में नजर आए थे, जिसमें काजोल भी थीं।
Home / Entertainment / Bollywood / रोनित रॉय ने परिवार की खातिर उठाया बड़ा कदम, लिखा पोस्ट- लीक से हटकर जीना और आगे बढ़ना डरावना है, पर जरूरी है
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website