Thursday , January 15 2026 1:27 PM
Home / News / रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड करेगा करीब 400 कर्मचारियों की छुट्टी, भारत में नौकरियां आने की संभावना

रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड करेगा करीब 400 कर्मचारियों की छुट्टी, भारत में नौकरियां आने की संभावना


लंदन: ब्रिटेन का रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (आरबीएस) अपने देश में कारोबारी ऋण पर काम करने वाले 443 लोगों की छंटनी करेगा और इनमें से कई नौकरियों को भारत स्थानांतरित करेगा। सरकार के स्वामित्व वाला ब्रिटेन का सबसे बड़ा बैंक आरबीएस अपनी नौकरियों को स्थानांतरित कर रहा है जिससे छोटे कारोबारियों के लिए ऋण के मामले में मदद मिलेगी। यह उसकी लागत कटौती के मौजूदा प्रयासों का ही हिस्सा है।

आरबीएस में ब्रिटेन सरकार की 73 प्रतिशत हिस्सेदारी
बैंक के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम एक आसान और छोटा बैंक बन गए हैं। इसलिए हम कुछ बदलाव कर रहे हैं ताकि अपने ग्राहकों को सेवाएं दे सके। दुर्भाग्य से इन बदलावों से ब्रिटेन में 443 नौकरियों में कटौती करनी होगी। बैंक ने कहा कि इस “परेशान करने वाले समाचार” से उसके कर्मचारी प्रभावित होंगे। इसमें वह भी शामिल हैं जिन्हें नई जिम्मेदारियां दी गईं है। प्रवक्ता ने कहा कि भारत में इन नौकरियों को स्थानांतरित करने से वह इन कामों को काफी कम लागत में पूरा करा सकेगा। उल्लेखनीय है कि आरबीएस में ब्रिटेन सरकार की 73 प्रतिशत हिस्सेदारी है।