
मुंबई : पुलिस ने आज करीब 24 करोड़ रुपए का 8.86 किलोग्राम डिप्लिटिड यूरेनियम जब्त किया और पड़ोस के ठाणे से दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि डिप्लिटिड यूरेनियम विदेश से लाया गया था और इसे भारत में बेचा जाना था। ठाणे अपराध शाखा के एक दस्ते ने गुप्त सूचना पर घोड़बंदर रोड पर एक होटल के पास जाल बिछाया।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि वहां दो लोग रेडियोधर्मी पदार्थ बेचने आ रहे हैं। पुलिस ने वहां घूमते दो लोगों को पकड़ा जिनके हाथ में नीला बैग था। उसमें मखमल कपड़े में लिपटे संवेदनशील पदार्थ के दो ब्लॉक रखे थे। इस बैग में एक प्रयोगशाला रिपोर्ट भी थी जिससे संकेत मिला कि पदार्थ यूरेनियम है।
इस पदार्थ की खुले बाजार में बिक्री प्रतिबंधित है। इसका इस्तेमाल परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में किया जाता है। संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे ने बताया कि परमाणु ऊर्जा कानून, 1962 के तहत मामला दर्ज करके पदार्थ को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website