Sunday , December 21 2025 1:58 AM
Home / Entertainment / ‘समंदर के डाकू’ जैक स्पैरो के साथ दिखे रूह बाबा, जॉनी डेप संग कार्तिक आर्यन को देख लोगों ने कहा-No way!

‘समंदर के डाकू’ जैक स्पैरो के साथ दिखे रूह बाबा, जॉनी डेप संग कार्तिक आर्यन को देख लोगों ने कहा-No way!


कार्तिक आर्यन ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और इसी के साथ वो इस वक्त काफी चर्चा में हैं। उन्होंने हॉलीवुड के सुपरस्टार जॉनी डेप से मुलाकात की और इस मौके की तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने ‘रूह बाबा’ और ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ का जिक्र किया है।
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने मंगलवार को हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप के साथ एक तस्वीर शेयर कर फैन्स को चौंका दिया। आर्यन, सऊदी अरब के ‘रेड सी अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल’ के पांचवें एडिशन में शामिल हुए, जहां उनकी मुलाकात जॉनी डेप से हुई। कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच उन्होंने हॉलीवुड के सुपरस्टार जॉनी डेप से मुलाकात की। कार्तिक आर्यन ने इस मुलाकात की एक झलक शेयर करते हुए ‘भूल भुलैया’ के अपने किरदार रूहान ‘रूह बाबा’ और ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ में डेप के फेमस किरदार जैक स्पैरो का जिक्र किया है।
बता दें कि कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में ‘रूह बाबा’ और जॉनी डेप ने फिल्म पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन में समुद्री लुटेरे कैप्टन जैक स्पैरो का किरदार निभाया था। फैंस और एक्ट के दोस्तों को कार्तिक का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। वे कॉमेंट करते हुए पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। उन्हें साथ देखकर लोग हैरान हैं और कुछ ऐसे ही रिएक्शंस देते दिख रहे हैं सभी। कुछ ने लिखा – Nooooooo और कुछ ने कहा है- No way!
‘पाइरेट्स ऑफ द रेड सी, जैक स्पैरो, रूहबाबा’ – उन्होंने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘पाइरेट्स ऑफ द रेड सी। जैक स्पैरो, रूहबाबा।’ जॉनी डेप हॉलीवुड के मशहूर एक्टर हैं, जिन्होंने ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ में कैप्टन जैक स्पैरो जैसे किरदार से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। दूसरी तरफ, कार्तिक आर्यन भी पिछले कई साल से बॉलीवुड में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। ‘प्यार का पंचनामा’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘लुका छुप्पी’ और ‘भूल भुलैया 2’ ने उन्हें घर-घर में मशहूर किया है।