Wednesday , January 28 2026 3:11 PM
Home / Entertainment / Bollywood / रश्मिका मंदाना ने नहीं बढ़ाई है फीस! ‘एनिमल’ की सक्सेस के बाद उड़ने लगी थी अफवाह, अब एक्ट्रेस ने खुद बताया सच

रश्मिका मंदाना ने नहीं बढ़ाई है फीस! ‘एनिमल’ की सक्सेस के बाद उड़ने लगी थी अफवाह, अब एक्ट्रेस ने खुद बताया सच

रश्मिका मंदाना ने संदीप रेड्डी वांग के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ में गीतांजलि का रोल निभाया। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया। इसमें रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी नजर आए। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। खबर है कि अब रश्मिका ने अपनी फीस बढ़ा दी है।
साउथ के फेमस डायरेक्टर जिन्होंने पहले ‘अर्जुन रेड्डी’ और फिर उसका हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ बनाया, वो खूब चर्चा और विवादों में भी रहे। उनकी ‘एनिमल’ फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला और कुछ लोगों ने इसकी आलोचना भी की। खैर। इस मूवी में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना नजर आए। खबरें आ रही थीं कि ‘एनिमल’ की सक्सेस के बाद रश्मिका ने अपनी फीस बढ़ा दी और वो एक फिल्म के लिए 4 से साढ़े चार करोड़ की मांग करने लगीं, लेकिन अब उन्होंने इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है।
Rashmika Mandanna ने इन अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मुझे हैरानी है कि कौन कहता है… ये सब देखने के बाद मुझे लगता है कि मुझे वास्तव में इस पर विचार करना चाहिए… और अगर मेरे प्रोड्यूसर्स पूछते हैं कि क्यों.. तो मैं बस यही कहूंगी कि ‘मीडिया’ ये कह रही है सर… और मुझे लगता है कि मुझे उनकी बातों पर खरा उतरना चाहिए… मैं क्या करूं?’