कई बार लोगों की छोटी-छोटी बेवकूफियां न्यूज चैनल और अखबारों की हेडलाइन्स बन जाती हैं। आपने लोगों को दौड़कर ट्रेन पकड़ते देखा होगा लेकिन एक आदमी ने तो हद ही कर दी। दरअसल एक शख्स देरी होने पर किसी तरह जांच कर्मियों से बचते हुए रनवे पर पहुंच जाता है और दौड़ते हुए प्लेन पकड़ने की कोशिश करने लगा।
घटना स्पेन के मैड्रिड एयरपोर्ट की है जहां प्लेन के दरवाजे बंद हो जाने के बाद भी प्लेन में सवार होने के लिए यात्री रनवे पर दौड़ पड़ा। यात्री रयानएयर की फ्लाइट से ग्रेन कैनेरिया जा रहा था लेकिन वक्त पर एयरपोर्ट पर नहीं पहुंच पाने की वजह से वो फ्लाइट नहीं पकड़ पा रहा था।