
लंदन की एक अदालत ने चार महिलाओं के साथ रेप एवं यौन उत्पीड़न के मामले में कॉमेडिन रसेल ब्रांड को शुक्रवार को सशर्त जमानत दे दी। ब्रांड (49) ने मामले में कोई दलील नहीं दी। पिछले महीने आरोप लगाए जाने के बाद सुनवाई के ल यहां वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत पहुंचे तो एक्टर को पपाराजी ने घेर रखा था।
खुली कमीज और जींस पहने ब्रांड कोर्ट के कटघरे में – एक्टर फिलहाल फ्लोरिडा में रहते हैं, लेकिन उन्हें भविष्य में सभी अदालती कार्रवाई में उपस्थित होना जरूरी है और यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा। खुली कमीज और जींस पहने ब्रांड कोर्ट के कटघरे में बैठकर आरोपों के डीटेल को ध्यान से सुन रहे थे। उन्होंने केवल अपना नाम, जन्मतिथि, पता और यह कन्फर्म करने के लिए बात की कि वह अपनी जमानत की शर्तों को समझते हैं।
एक्टर के खिलाफ कुल पांच मामले दर्ज – कोर्ट में पहुंचने पर पुलिस ने जब भीड़ को संभालने की कोशिश की, तो उसमें शामिल एक व्यक्ति चिल्लाया रसेल ब्रांड, कानून से ऊपर कोई भी नहीं है। कॉमेडियन, लेखक और ‘गेट हिम टू द ग्रीक’ के एक्टर के खिलाफ कुल पांच मामले दर्ज हैं।
चार महिलाओं द्वारा ब्रांड के खिलाफ यौन उत्पीड़न, रेप के मामले – कथित अपराध 1999 और 2005 के बीच हुए थे, इनमें से एक इंग्लैंड के समुद्र तटीय शहर बोर्नमाउथ में और अन्य तीन सेंट्रल लंदन के वेस्टमिंस्टर इलाके में। सितंबर 2023 में, ब्रिटिश मीडिया संस्थान चैनल फोर और संडे टाइम्स ने चार महिलाओं द्वारा ब्रांड के खिलाफ यौन उत्पीड़न या रेप किए जाने के दावे किए गए थे।
Home / Entertainment / रेप और यौन उत्पीड़न मामले में Russell Brand को मिली सशर्त जमानत, पब्लिक बोली- रसेल ब्रांड ,कानून से ऊपर कोई नहीं
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website