
अम्मान: रूस तथा सीरियाई लड़ाकू विमानों ने विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब तथा हामा प्रांत में हवाई हमले तेज कर दिए हैं। चश्मदीदों तथा विद्रोहियों ने रविवार को बताया कि लड़ाकू विमानों ने सघन आबादी वाले इलाकों में बम गिराए। पिछले छह महीने से इस इलाके में शांति थी लेकिन रूस तथा सीरिया के लड़ाकू विमानों में कई हवाई हमले किए हैं।
जबल अल जबा के स्थानीय निवासी अहमद तालिब ने कहा कि इस इलाके के लोग बहुत घबराए हुए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग राहत शिविरों से अपने घर वापस आ गए थे वे लोग पुण: शिविर में वापस चले गए हैं। नागरिक सुरक्षा के कार्यकार्ताओं तथा स्थानीय निवासियों ने कहा कि खान शेकउन, जिस्र अल शकूर, शराकेब शहरों तथा सैकड़ों गांवों में भी कई हवाई हमले किए गए हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website