Monday , February 17 2025 4:21 AM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘रुस्तम’-‘मोहनजो दड़ो’ के Box Office टकराव पर अक्षय ने कहा

‘रुस्तम’-‘मोहनजो दड़ो’ के Box Office टकराव पर अक्षय ने कहा

10
मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार 12 अगस्त को रिलीज होने जा रही अपनी फिल्म ‘रुस्तम’ की सफलता को लेकर खुश हैं। आपको बता दें कि अक्षय को इस बात की चिंता नहीं है कि उसी दिन रिलीज हो रही ऋतिक रोशन अभिनीत ‘मोहनजो दड़ो’ से उनकी फिल्म प्रभावित हो सकती है।

अक्षय ने यहां एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘ 12 अगस्त एक बड़ी तिथि है। यह छुट्टियों का समय है। पहले भी हमने देखा है कि दो बड़ी फिल्में एक ही समय चल सकती हैं। हम चाहते हैं कि ये दोनों ही फिल्में अच्छा प्रदर्शन करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लगान और गदर एक ही तारीख को रिलीज हुई थी और दोनों ने अच्छी कमाई की। मुझे उम्मीद है कि हम अच्छा करेंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *