
क्रिकेट के मैदान में सचिन और ब्रेट ली के बीच की रिवायरी के बारे में दुनिया जानती हैै लेकिन यह भी सच है कि मैदान से बाहर दोनों अच्छे दोस्त हैं। इस बार हमारी खबर सचिन के एक ट्विट से बाहर निकलकर आ रही है। इसमें सचिन ने ब्रेट ली को री-ट्विट करते कहा कि आपके साथ खेलना हमेशा यादगार रहता है। लेकिन आपको एक बात मान लेनी चाहिए कि मेरा रिएक्शन टाइम आपसे कुछ अच्छा है। दरअसल ब्रेट ली ने अपने यूट्यूब चैनल के लिए बीते हफ्ते सचिन को इनवाइट किया था। इसमें ब्रेट ली 2006 में हुई एक वकफे को याद करते कहा कि उस दिन हमने घरेलू सीरिज के दौरान हमने एक-दूसरे का गो कार्टिंग रेस का चैलेंज मंजूर किया था। हमने रेस लगाई भी। अब जब 11 साल बाद सचिन उनके साथ आए तो दोनों गो कार्टिंग री-मैच के लिए तैयार हो गए। अपने यूट्यूब चैनल पर डाली गई वीडियो के दौरान शुरुआत में बढ़त लेते वक्त ब्रेट ली ने सचिन को खूब चिढ़ाया लेकिन जैसे ही सचिन को मौका मिला वह ब्रेट ली से आगे निकल गए। सचिन जीते तो ब्रेट ली उन्हें बधाई देना नहीं भूले। उन्होंने इस पूरे वकफे की वीडियो अपने चैनल पर डाली जिस पर सचिन ने ट्विट करते कहा- आपके खिलाफ मैच खेलना अच्छा लगता है। पर आपको मेरी इस बात से सहमत होना चाहिए कि मेरा रिएक्शन टाइम आपसे बेहतर है।
इस पर ब्रेट ली ने रिट्वीट करते लिखा- 100 प्रतिशत सहमत। आपके साथ अच्छा समय बिताया। हमेशा आप जैसे चैंपियन के साथ रहना चाहूंगा। उन्होंने अपने ट्विट में वीडियो का लिंक भी दिया है जिसमें वह सचिन के साथ रेस लगा रहे हैं।
आप भी देखें
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website