Friday , June 9 2023 5:07 PM
Home / Entertainment / सलमा हायक मानती है इनको सबसे बड़ा गिफ्ट

सलमा हायक मानती है इनको सबसे बड़ा गिफ्ट

salma-1
लंदन: हॉलीवुड अभिनेत्री सलमा हायक को सफलता या पैसे से नही बल्कि अपने परिवार से खुशी मिलती है। खबरों के मुताबिक, 49 वर्षीय अभिनेत्री खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उन्होंने फिल्म जगत में अपना एक मुकाम हासिल किया है।

अभिनेत्री ने बताया, ‘‘इसमें या उसमें, या रूपये और दूसरी चीजों या सुंदरता में सफलता नहीं है। अगर आप बहुत खूबसूरत हैं और आपको प्यार नहीं मिलता है तो क्या हुआ? इससे आपको खुशी नहीं मिलेगी। लेकिन मुझे अपने परिवार से खुशी मिलती है। यह मेरे लिए बहुत बड़ा उपहार है।’’

बता दें कि अभिनेत्री की अपना परिवार बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मेरे तीन सौतेले बच्चे हैं। एेसे में मेरे चार बच्चे हैं। चार काफी हैै।’’

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This