Thursday , June 1 2023 6:15 PM
Home / Entertainment / Bollywood / टाइम्स सेलेबेक्स की सूची में सलमान और अनुष्का NO.1

टाइम्स सेलेबेक्स की सूची में सलमान और अनुष्का NO.1

10
मुंबई: टाइम सेलेबेक्स वेबसाइट के सर्वे में सलमान खान और अनुष्का शर्मा ने पहला पायदान हासिल किया है। टाइम सेलेबेक्स के सर्वेक्षण में सलमान खान ने शाहरूख खान, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह को टक्कर देते हुये पहला पायदान हासिल किया है। सलमान को जुलाई में कराये गये सर्वे में 18 अंक जबकि शाहरूख खान को 17 अंक, अजय देवगन को 16 अंक, अमिताभ बच्चन को 15.2 अंक और रणवीर सिंह को 14.5 अंक मिला है।

अक्षय कुमार 13.7 अंक के साथ छठे, वरूण धवन 12.5 अंक के साथ सातवें, रजनीकांत 11.9 अंक के साथ आठवें, ऋतिक रौशन 11.2 अंक के साथ नवें और रणबीर कपूर 10.5 अंक के साथ दसवे नंबर पर रहे। अभिनेत्रियों में अनुष्का शर्मा पहले नंबर पर रही। अनुष्का को इस सर्वे में 17 अंक मिले वहीं प्रियंका चोपड़ा 15 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रही। जैकलीन फर्नांडीस 14 अंक के साथ तीसरे, कंगना रनौत 13 अंक के साथ चौथे और दीपिका पादुकोण 12.3 अंक साथ पांचवे नंबर पर रही। आलिया भट्ट 11.7 अंक के साथ छठे, कैटरीना कैफ 10 अंक के साथ सातवें, श्रद्धा कपूर 9.9 अंक के साथ आठवें, सोनम कपूर 9.6 अंक के साथ नवें और इलियाना डिक्रूज 9.3 अंक के साथ दसवें नंबर पर रही।

उल्लेखनीय है कि टाइम्स सेलेबेक्स वेबसाइट बॉलीवुड के सितारों पर तैयार की गयी अंक तालिका उनके फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सफलता, उनके न्यूज में बने रहने, उनके द्वारा किये गये विज्ञापन और सोशल नेटवर्किंग साइट और इंटरनेट पर उनकी सक्रियता को देखकर तैयार की जाती है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This