
मुंबईः शाहरुख खाान और सलमान खान का याराना इन दिनों नई ऊंचाइयां छू रहा है। पहले शाहरुख सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में कैमियो करते हुए नजर आए और अब सलमान शाहरुख खान की एक फिल्म में डांस नंबर करते हुए नजर आएंगे।
शाहरूख इन दिनों आनंद एल राय की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। दोनों ने हाल ही में मुंबई में एक गाने की शूटिंग शुरू की है। खबरों की मानें तो दोनों भोजपुरिया अंदाज में इस गाने में नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि सलमान और शाहरूख इस गाने में आपको गमछा बांधे थिरकते नकार आ सकते हैं।
फिल्म के इस गाने की शूटिंग इन दिनों यशराज स्टूडियो में शूटिंग चल रही है और यहां डांसर्स का पूरा ग्रुप भी बुधवार को न आया । सभी बैक डान्सर्स जीन्स पेंट और गमछा बांधे नजर आ रहे थे। सलमान के साथ शाहरु$ख अपने बौने अंदाका में नजर आएंगे। यही नहीं डांसर्स की भीड़ में एक बौना डांसर भी दिखा।
बताया जाता है कि इस गाने में सलमान,शाहरु$ख को चिढ़ाते हुए दिखेंगे। गाने की कोरियोग्राफी रेमो डिसूजा ने की है। अभी एक दिन और इस गाने की शूटिंग चलेगी। यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि किस तरह दोनों गाने में मस्ती और कॉमेडी करते नजर आएंगे। आनंद राय की इस फिल्म में शाहरु$ख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं।
शाहरुख ने हाल ही में सलमान खान को इसी गाने के सेट पर एक नई चमचमाती हुई महंगी कार भी दी थी। सलमान और शाहरुख की दोस्ती अब नए दौर में पहुंच चुकी है इसलिए ये देखना दिलचस्प होगा कि इस गाने में ये जोड़ी क्या धमाल मचाती है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website