
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान इन दिनों काफी सुर्खियों में बनें हुएं हैं। जैसे कि आप जानते ही होंगे कि सलमान की फिल्म भारत में कटरीना कैफ नज़र आने वाली हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए कटरीना से पहले प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया गया था। लेकिन बाद में ये मौका कटरीना को मिल गया।
इन खबरों से तंग आकर कटरीना ने चुप्पी तोड़ ही ली है। जी हां, एक इंटरव्यू के दौरान कटरीना से फिल्म भारत में प्रियंका चोपड़ा की जगह उन्हें कास्ट करने को लेकर सवाल किया गया तो इस पर कटरीना ने चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया। कटरीना ने कहा- ‘भारत में मेरी कास्टिंग का सलमान खान और अली अब्बास की बांडिंग से कोई कनेक्शन नहीं है। अली अब्बास जफर और मैं अच्छे दोस्त हैं। जब बात काम की होती है तो हम एक दूसरे के प्रति ईमानदार हैं। मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट 3 घंटे तक पढ़ी थी। इसके बाद मैंने उन्हें फोन कर कहा कि मुझे पसंद आई। मुझे लगा कि इस किरदार के साथ मुझे दूर तक जाने का मौका मिलेगा। इसलिए भारत का सलमान और अली संग दोस्ती से कोई कनेक्शन नहीं है।’
कटरीना ने कहा, सलमान ने तो मुझे फिल्म साइन करने के बाद फोन तक नहीं किया था। हम लोग सीधे सेट पर मिले। बता दें सलमान खान की फिल्म भारत का ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज होने जा रहा है। ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म के पोस्टर रिलीज किए जा रहे हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / “सलमान ने तो मुझे फिल्म साइन करने के बाद फोन तक नहीं किया” : कटरीना कैफ
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website