मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान का रिश्ता मजबूत होता जा रहा है। जी हां, हाल ही में सलमान, शाहरुख और शाहरुख के बेटे आर्यन खान को मुंबई की सड़कों पर साइकल राइड करते देखा गया।
यह तस्वीर शाहरुख ने ट्विटर पर शेयर की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘भाई भाई ऑन बाइक बाइक, प्रदूषण नहीं, भाई कह रहे हैं, ‘माइकल लाल साइकल लाल।’ ऐसे में सलमान खान ने शाहरुख के बारे में कहा, ‘शाहरुख का मजाक मत उड़ाओ, मुझे वो बहुत पसंद है।’
गौरतलब है कि सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ 6 जुलाई को रिलीज होने जा रही है, इसके साथ ही शाहरुख अपनी फिल्म ‘रईस’ का भी इंतजार कर रहे हैं।