Thursday , January 29 2026 5:14 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘टाइगर सीरीज’ की तीसरी फिल्म में फिर जमेगी सलमान खान और कबीर खान की जोड़ी?

‘टाइगर सीरीज’ की तीसरी फिल्म में फिर जमेगी सलमान खान और कबीर खान की जोड़ी?


बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान और डायरेक्टर कबीर खान ने साथ मिलकर कई ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘ट्यूबलाइट’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब कहा जा रहा है कि फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर की सिफारिश पर सलमान और कबीर ‘टाइगर सीरीज’ की तीसरी फिल्म के लिए साथ जुड़ रहे हैं।
साल 2022 में फिल्म की रिलीज होने की संभावना
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के अनुसार, यह ऐक्शन थ्रिलर अपने शुरुआती चरण में हैं और इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। बताया जा रहा है बिजी शेड्यूल के चलते साल 2022 में इस फिल्म के रिलीज होने की संभावना है। बता दें की हाल ही में सलमान खान और कबीर खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने पांच साल पूरे किए हैं।
पहले विदेश में होनी थी शूटिंग
‘मुंबई मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान और दिशा पटानी सहित फिल्‍म की पूरी कास्‍ट को अजरबाइजान जाना था। वहां फिल्‍म के ऐक्‍शन सीक्‍वेंस को शूट किया जाना था। इसके साथ ही एक गाने की शूटिंग भी होनी थी। लेकिन अब खबर है कि यह प्‍लान कैंसल कर दिया गया है। महामारी की वजह से अब बची हुई शूटिंग किसी स्‍टूडियो में होगी।
अब हरे पर्दे के आगे शूट होगी फिल्‍म
रिपोर्ट में कहा गया है कि शूटिंग के लिए विदेश जाना मौजूदा हालात में संभव नहीं है। साथ ही संक्रमण के खतरे को ध्‍यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है कि शूटिंग वर्चुअल स्‍टूडियो यानी हरे पर्दे के आगे होगी। इसके बाद विजुअल इफेक्‍ट्स के जरिए इसे विदेश का लुक दिया जाएगा। अभी 10-12 दिनों की शूटिंग बची हुई है, जिसके बाद पोस्‍ट प्रॉडक्‍शन का काम होना है।
दिवाली पर रिलीज हो सकती है ‘राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’
रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि देश में अक्‍टूबर-नवंबर तक थ‍िएटर्स खुलने के आसार हैं। ऐसे में ‘राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’ दीपावली के आसपास रिलीज हो सकती है। पहले यह फिल्‍म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होनी चाहिए।
रणदीप और जैकी श्रॉफ भी करेंगे शूट
‘राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’ में सलमान खान और दिशा पटानी के अलावा रणदीप हुडा और जैकी श्रॉफ भी हैं। फिल्‍म को प्रभु देवा डायरेक्‍ट कर रहे हैं। यह साल 2009 में रिलीज प्रभुदेवा और सलमान की ही ‘वॉन्‍टेड’ का सीक्‍वल है।
सलमान खान की आने वाली फिल्म
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह डायरेक्टर प्रभुदेवा की फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई’ में नजर आएंगे। कोरोना वायरस के चलते फिल्म की शूटिंग पोस्टपोन कर दी गई। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
कबीर खान की अपकमिंग फिल्म
कबीर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अपकमिंग फिल्म ’83’ कोरोना वायरस के चलते रिलीज नहीं हो पाई है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण नजर आएंगे। यह फिल्म साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम के द्वारा क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की कहानी पर आधारित है।