सलमान खान और संजय दत्त सऊदी अरब में हॉलीवुड थ्रिलर फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। इस फिल्म में दोनों का कैमियो रोल रहेगा। शूटिंग सऊदी के अलऊला स्टूडियो में हो रही है और रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 19 फरवरी तक चलेगी। इस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट का टाइटल अभी छिपाकर रखा गया है।
इस वक्त सलमान खान और संजय दत्त किसी बॉलीवुड फिल्म को लेकर नहीं बल्कि हॉलीवुड थ्रिलर को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि दोनों इस वक्त एक इंटरनैशनल प्रॉजेक्ट की शूटिंग के लिए सऊदी अरब पहुंचे हुए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग सऊदी के नए लॉन्च किए गए अलऊला स्टूडियो में शुरू हो गई है और कहा जा रहा है कि ये 19 फरवरी तक जारी रहने की उम्मीद है। बता दें कि हॉलीवुड थ्रिलर में इन दोनों सितारों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दिखेगी जरूर लेकिन ये कैमियो होगी।
इस प्रोजेक्ट का टाइटल अभी गुप्त रखा गया है – मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान और संजय दत्त अमेरिकी थ्रिलर के कुछ बेहद खास सीन में नज़र आएंगे। वहीं कहा ये भी जा रहा है कि हालांकि, सख्त NDAs (non-disclosure agreement) के कारण इस प्रोजेक्ट का टाइटल अभी गुप्त रखा गया है। हालांकि, इंडस्ट्री के इनसाइडर का कहना है कि फिल्म का लक्ष्य दुनिया भर की ऑडियंस को अपनी तरफ खींचना है। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, ‘सलमान और संजय को दुनिया भर में लोग पहचानते हैं, खासकर मिडल ईस्ट में। उनके सीन इसलिए डाले गए हैं ताकि ये दर्शकों पर एक अलग प्रभाव छोड़े।’
तीन दिनों की शूटिंग के लिए सलमान खान की टीम रियाद में – अलऊला स्टूडियो अंतरराष्ट्रीय प्रोडक्शन के लिए अब फिल्म इंडस्ट्री का फेवरेट जगह बन चुका है। जेरार्ड बटलर की ‘कंधार’ (2023) जैसी हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग पहले ही यहां हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की टीम कथित तौर पर तीन दिनों की शूटिंग शुरू करने के लिए रविवार सुबह रियाद पहुंची है।
Home / Entertainment / सलमान खान और संजय दत्त दुबई में कर रहे हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग, बड़े पर्दे पर फिर चलेगा ‘साजन’ की जोड़ी का जादू