
सलमान खान ने ‘सिंकदर’ के इवेंट पर कन्फर्म किया कि ‘गजनी’ में उनके नाम की चर्चा थी, पर फिल्म नहीं मिली। इसके लिए सलमान ने प्रदीप रावत के एक बयान को जिम्मेदार ठहराया। सलमान ने कहा कि वह प्रदीप से मिलेंगे तो जरूर पूछेंगे कि उन पर कब गुस्सा किया।
सलमान खान इस वक्त ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में हैं, जो 30 मार्च को रिलीज हो रही है। इसे एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने 17 साल पहले आमिर खान को लेकर ‘गजनी’ बनाई थी। उस वक्त ऐसी खबरें थीं कि मुरुगादॉस ‘गजनी’ में आमिर की जगह सलमान को लेने की प्लानिंग कर रहे थे। अब 17 साल बाद सलमान ने उन खबरों पर चुप्पी तोड़ी, और सच बताया है। साथ ही खुलासा किया है कि कैसे ‘गजनी’ में मेन विलेन का रोल निभाने वाले प्रदीप रावत की वजह से अनजाने में उन्हें यह रोल गंवाना पड़ा।
मीडिया से बातचीत के दौरान सलमान से जब पूछा गया कि क्या वह वाकई ‘गजनी’ में कास्ट किए जाने की रेस में थे, तो वह बोले, ‘ये मैंने सुना है, और ये मैंने प्रदीप से सुना है। प्यार से हम उसको गजनी बुलाते हैं।’
प्रदीप रावत और ‘गजनी’ को लेकर यह बोले सलमान – सलमान खान ने आगे कहा, ‘वह मेरे दोस्त हैं, हमने साथ में चार-पांच फिल्में की हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने इस बारे में बताया होगा। फिर उसने ये भी कहा कि मुरुगादॉस इतने अनुशासित हैं, इतने ईमानदार हैं, सलमान कैसे काम करेगा? सलमान को गुस्सा बहुत आता है।’
‘पूछूंगा मैंने कब तेरे पे गुस्सा किया?’ – सलमान फिर बोले, ‘मैंने कहा कि ठीक है। उसके बाद (प्रदीप रावत से) कभी मिला ही नहीं। मिलूंगा तो मैं जरूर पूछूंगा कि भाई मैं तेरे पे कब गुस्सा हुआ था?’
‘सिकंदर’ की कास्ट – ‘सिकंदर’ की बात करें, तो इसमें सलमान के अलावा रश्मिका मंदाना, सत्यराज, शरमन जोशी, नवाब शाह, सुनील शेट्टी और प्रतीक बब्बर भी हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान खान को प्रदीप रावत के एक बयान के कारण नहीं मिली ‘गजनी’, बोले- मिलूंगा तो पूछूंगा तेरे पे कब गुस्सा हुआ?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website