
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनके चर्चा में रहने का कारण कुछ और नही बल्कि उनका नाम है। जी हां, दरअसल कियारा आडवाणी ने हाल ही में बताया कि सुपरस्टार सलमान खान ने आलिया भट्ट की वजह से उन्हें उनका नाम बदलने को कहा था। इस बात का खुलासा कियारा ने वूट के ‘फीट अप विद द स्टार्स सीजन 2’ के एक एपिसोड में किया।
कियारा ने कहा, ‘आलिया मेरा फर्स्ट नेम है। आलिया भट्ट की वजह से सलमान ने मुझे इसे बदलने का सुझाव दिया, क्योंकि बॉलीवुड में एक ही नाम की दो एक्ट्रेस नहीं हो सकती हैं। बदलाव का सुझाव सलमान ने दिया, लेकिन ‘कियारा’ नाम का चुनाव मैंने किया। अब तो मेरे माता-पिता ने भी मुझे कियारा कहकर बुलाना शुरू कर दिया है।’ कियारा ने इस चौट शो में लस्ट स्टोरी के बारे में भी बात कि कैसे उन्हें बिना ऑडिशन दिए ये वेब सीरिज में काम मिल गया।
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान खान ने दिया इस एक्ट्रेस को नया नाम, आलिया भट्ट की वजह से हुआ कुछ ऐसा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website