बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान कुछ पहने और उसकी चर्चा ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है। वो अपने भाई अरबाज खान के 56वें बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुए। जहां वेन्यु पर जाने से पहले उन्होंने पपाराजी के सामने पोज दिया। सलमान ने ब्लैक टीशर्ट, ग्रे जैकेट और ब्लैक शूज के साथ पिंक कलर की डेनिम पहनी। अब इसकी चर्चा जोरशोर से हो रही है। फैंस ने इसका कनेक्शन ‘बार्बी’ से निकाल लिया है।
वेन्यु पर जाने से पहले Salman Khan ने पपाराजी के सामने पोज दिया। उनके वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘भाईजान क्या ये पैंट बार्बी से इंस्पायर्ड हैं? बिल्कुल शॉकिंग।’ दूसरे ने लिखा, ‘वो बार्बी ओपेनहाइमर को अकेले प्रमोट कर रहे हैं।’ एक ने कहा कि क्या सलमान भी बार्बी चैलेंज करते हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / ‘सलमान खान को भी बार्बी फीवर चढ़ गया है…’ अरबाज की बर्थडे पार्टी में गुलाबी पैंट में भाईजान