Friday , December 13 2024 5:37 AM
Home / Entertainment / Bollywood / आमिर के बाद सलमान भी निभाएंगे पिता का किरदार

आमिर के बाद सलमान भी निभाएंगे पिता का किरदार

13
मुंबई: बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अब अपनी आने वाली फिल्म में पिता का किरदार निभाते नजर आयेंगे।

आमिर खान ने हाल ही में प्रदर्शित फिल्म दंगल में पिता की भूमिका निभायी है। आमिर से प्रेरणा लेकर सलमान अगली फिल्म में पिता का किरदार निभाने का मन बनाया है। सलमान ने कहा, ’30 साल की उम्र में भी मैंने फिल्म‘जब प्यार किसी से होता है’के दौरान पिता का रोल किया था। इस के साथ ही अपनी आने वाली फिल्म में भी मैं एक 13 साल की लडकी के पिता का रोल करने वाला हूं। मेरी आने वाली फिल्म डांस पर आधारित होगी।’

सलमान ने कहा, ‘फिल्म डांस पर आधारित है। मैं ट्रेन्ड डांसर का रोल निभाऊंगा। इसके लिये मुझे कड़ी मेहनत करने की जरूरत होगी। सुल्तान भी काफी दर्दनाक था क्योकि मुझे 18 किलो वजन कम करना था और मैं डाइट नहीं करता। मुझे घर का खाना पसंद है। मैं स्वाद के लिए नहीं खाता। जब मुझे प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट मिल जाता है, मैं टेबल छोड़ देता हूं। इसलिए मेरे लिए वजन घटाना बहुत मुश्किल था। लेकिन मैं हमेशा ये चाहता हूं कि स्क्रीन पर हमारी की गई कड़ी मेहनत दिखे और मैंने ‘वांटेड’ से लेकर ‘सुल्तान’ तक यही काम किया है।