Wednesday , January 15 2025 7:07 PM
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान खान ने पहनी 167 करोड़ की घड़ी जिसमें जड़े हैं 600 से अधिक हीरे, डिजाइनर ने सुना दी अरबों की बात

सलमान खान ने पहनी 167 करोड़ की घड़ी जिसमें जड़े हैं 600 से अधिक हीरे, डिजाइनर ने सुना दी अरबों की बात


बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने जैकब अराबो की वो घड़ी पहनी जो करीब 167 करोड़ रुपये की बताई जा रही है। इस घड़ी पर ढेर सारे हीरे जड़े हैं और यही वजह है कि डिजाइनर इसे कभी किसी के हाथों पर ट्राई नहीं करवाते, लेकिन इस बार सामने सलमान खान थे।
सलमान खान ने पहनी 167 करोड़ की घड़ी – सलमान खान का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में सलमान हीरे से जड़ी घड़ी ट्राई करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसकी कीमत 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 167 करोड़ रुपये है। सलमान के इस क्लिप को खुद मशहूर अमेरिकन जूलरी डिजाइनर जैकब अराबो ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
लग्जरी घड़ी और जूलरी ब्रांड के फाउंडर अराबो ने सोशल मीडिया पर एक क्लिप शेयर की है जिसमें वह सलमान की कलाई पर यह शानदार घड़ी पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में सलमान हीरे की बेशकीमती ये घड़ी पहनने के बाद वो अपनी कलाई भी दिखाते भी नजर आ रहे हैं जो काफी चमक रही। जैकब के इस पोस्ट पर कैप्शन में उन्होंने सलमान की तारीफ की है। उन्होंने पोस्ट किया है और सलमान की तारीफें भी की हैं।
‘मैंने कभी किसी को अपना बिलियनेयर पहनने नहीं दिया है’- उन्होंने पोस्ट में लिखा है, ‘मैंने कभी किसी को अपना बिलियनेयर पहनने नहीं दिया है , लेकिन सलमान खान इस मामले में अपवाद हैं।’ बता दें कि यह घड़ी एक्सक्लूसिव ‘बिलियनेयर’ कलेक्शन का हिस्सा है जो अपनी भव्यता और रिकॉर्ड-तोड़ कीमत के लिए जानी जाती है। इस पोस्ट पर सलमान के फैन्स ने लिखा है- इसे सलमान ने पहन ली तो समझिए ये घड़ी बेशकीमती हो गई।