
बॉलीवुड के सबसे हैंडसम स्टार्स में से एक सलमान खान 27 दिसंबर 2025 को पूरे 60 साल के हो गए। उनके खास दिन को उन्होंने सिर्फ परिवार के साथ नहीं मनाया बल्कि पहले उन्होंने पपाराजी और कुछ मीडियाकर्मियों के साथ केक काटा।
सलमान खान 27 दिसंबर को 60 साल के हो गए हैं और सुपरस्टार ने इस खास दिन की शुरुआत बेहद सादगी से की। पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में जश्न से पहले, सलमान पपाराजी और कुछ मीडियाकर्मियों के साथ केक काटने के लिए बाहर निकले। नए क्लिन शेव अंदाज में एक्टर काले रंग के कपड़ों में और कड़ी सुरक्षा से घिरे मुस्कुराए, उन्होंने कुछ लोगों से बातचीत की और एक वरिष्ठ पत्रकार को गले भी लगाया।
यह लुक सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए भी था। सलमान खान ने अपना केक काटने से पहले जर्नलिस्ट को गले लगाया और फिर केक काटने लगे। सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर पूरा शहर जश्न में शामिल हो गया। उनके सम्मान में बांद्रा-वर्ली सी लिंक को रोशन किया गया और बॉलीवुड के सबसे सदाबहार सितारों में से एक को शानदार तरीके से विश किया गया।
सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेशन – सलमान ने हमेशा की तरह भव्यता के बजाय शांति को चुना। उनका पनवेल स्थित फार्महाउस एक बार फिर सेलिब्रेशन की जगह बन गई है, जहां आधी रात होते-होते परिवार और करीबी दोस्त पहुंचने लगे।
सलमान का परिवार पहले ही चमक-धमक में पहुंचा – सलमान के माता-पिता, सलीम खान और सलमा खान, समय से पहले ही पहुंच गए थे, उनके बाद बहन अर्पिता खान शर्मा अपने बच्चों अहिल और आयत के साथ आयुष शर्मा के साथ आईं। अरबाज खान के बेटे अरहान और सोहेल खान के बड़े बेटे निर्वाण भी मौजूद थे। अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान अपनी नवजात बेटी सिपारा के साथ पहुंचे।
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान खान का 60वां बर्थडे: भाईजान ने पनवेल फार्महाउस में काटा केक, MS धोनी और फिल्मी स्टार्स संग जश्न
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website