सलमान खान और ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली ने हाथ मिलाया है, लेकिन वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ के लिए। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि सलमान इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे। फिल्म अब दिसंबर में रिलीज होगी, जोकि पहले जून में दस्तक देने वाली थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
शाहरुख खान की ‘जवान’ फिल्म की सफलता के बाद फैंस चाहते थे कि अब एटली बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ हाथ मिलाएं। बीते कुछ हफ्तों से ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आ रही थीं कि सलमान और एटली साथ में फिल्म करने वाले हैं। अब ऐसा लग रहा है कि फैंस की मुराद पूरी हो गई है। सलमान अब एटली की फिल्म में नजर आएंगे, लेकिन सिर्फ कैमियो के लिए। वो भी वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ में, जिसका निर्माण एटली कर रहे हैं।
पीपिंग मून की रिपोर्ट के अनुसार, Salman Khan ने अभी इस फिल्म के लिए शूटिंग नहीं की है। वो वरुण धवन के साथ बड़े लेवल पर एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करेंगे। इसके अलावा रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि एक्टर अगस्त में अपना हिस्सा शूट करेंगे। हालांकि, इसका शेड्यूल मौसम के ऊपर निर्भर करता है।
Home / Entertainment / Bollywood / वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ में सलमान खान का कैमियो? बड़े धमाके से पहले एटली ने फैंस को दिया खास तोहफा