Thursday , June 1 2023 6:53 PM
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान, शाहरुख को खुद से बड़ा स्टार मानते हैं आमिर

सलमान, शाहरुख को खुद से बड़ा स्टार मानते हैं आमिर

salman-khan-shahrukh-khan-ll
मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान, शाहरूख खान और सलमान खान को खुद से बड़ा स्टार मानते हैं।

आमिर खान की आने वाली फिल्म दंगल का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म पहलवान महावीर सिंह फोगट की जीवनी पर आधारित है। फिल्म में आमिर खान हरियाणा के मशहूर पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी को पर्दे पर उतारेंगे। सलमान खान की फिल्म‘सुल्तान’दो दिन बाद प्रदर्शित होने वाली है।

आमिर ने कहा कि सुल्तान की रिलीज से दो दिन पहले‘दंगल’का पोस्टर जारी करने का फैसला उन्होंने जानबूझ कर लिया है। उनका मानना है कि सुल्तान बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल करेगी। आमिर ने कहा सुल्तान’एक बड़ी हिट होगी और‘सुल्तान‘’देखने आने वाले लाखों लोग कम से कम थिएटर के बाहर लगा यह पोस्टर देखेंगे। सलमान हमेशा मुझसे ज्यादा बड़े स्टार रहे हैं। मुझे लगता है कि शाहरुख, सलमान, अमिताभ बच्चन ज्यादा बड़े स्टार हैं। कई स्टार हैं, जो काफी मशहूर हैं।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This