मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला दबंग स्टार सलमान खान को लेकर किक 2 बनाने जा रहे हैं। साजिद ने वर्ष 2014 में सलमान को लेकर किक बनाई थी।
साजिद ने बताया कि इस साल वह अपनी सुपर हिट पहली निर्देशित फिल्म किक के सीक्वल पर काम करना शुरू कर देंगे और यह फिल्म अगले वर्ष की शुरूआत में लोर पर चली जाएगी। साजिद ने कहा कि ‘ढिशूम’ खत्म होते ही वे‘किक’के सीक्वल- किक 2 पर काम शुरू कर देंगे।
बताया जाता है कि किक 2 में सलमान डबल रोल में नजर आएंगे। सलमान इस फिल्म के हीरो भी होंगे और विलेन भी। ये आईडिया खुद सलमान को ही आया। साजिद ने सलमान के साथ कई प्रोजेक्ट पर बात की है। लेकिन फिलहाल ‘किक 2’ से शुरूआत की जाएगी। ‘किक 2’ में सलमान के साथ कृति सैनन मुय लीड में होंगी । गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा भी इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार हैं, जो कि किक 2 के सहायक निर्देशक भी हैं।