Tuesday , September 10 2024 7:19 PM
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान मामा के नक्शेकदम पर चलने लगा भांजा आहिल

सलमान मामा के नक्शेकदम पर चलने लगा भांजा आहिल

8
मुंबई: हाल ही में बॉलीवुड स्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने एक फोटो कोलाज शेयर किया। यह कोलाज आहिल की सलमान खान से मिलती जुलती तस्वीरों को जोड़कर बनाया गया है। तस्वीर में दोनों के एक जैसे expression है। इन की यह तस्वीर बेहद ही प्यारी लग रही है।

अापको बता दें कि आहिल अभी से मामा के नक्शेकदम पर चलने लगा है इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि जैसा मामा-वैसा भांजा। आहिल खान फैमिली के सबसे छोटे सदस्य हैं, इसलिए सभी का उनसे बेहद लगाव है।