Wednesday , September 18 2024 3:32 AM
Home / Entertainment / Bollywood / अब सैफ नहीं सलमान लगाएंगे रेस

अब सैफ नहीं सलमान लगाएंगे रेस

image_9
मुंबई: बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान सुपरहिट फिल्म रेस के तीसरे संस्करण में काम करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक अबास-मस्तान अपनी सुपरहिट फिल्म रेस का तीसरा संस्करण बनाना चाहते हैं। रेस और रेस 2 में सैफ अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

चर्चा है कि ‘रेस’ के तीसरे पार्ट के लिए अबास-मस्तान सलमान खान को लीड़ रोल में लेना चाहते हैं। इसके लिए अबास-मस्तान ,सलमान के संपर्क में हैं, और उनसे बातचीत चल रही है। सलमान ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं जाहिर की है। सलमान इन दिनों कबीर खान की फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म से फुर्सत पाने के बाद सलमान अगली फिल्म के बारे में फैसला लेंगे।‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग से फुर्सत पाने के बाद वो इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढऩे वाले हैं, और यदि सलमान को स्क्रिप्ट पसंद आ जाती है, तो ‘रेस 3’ की स्टार कास्ट धमाकेदार होने वाली है।