Wednesday , November 19 2025 4:21 AM
Home / Entertainment / Bollywood / 15 साल के लड़के की इस चीज पर आया सलमान का दिल

15 साल के लड़के की इस चीज पर आया सलमान का दिल


मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अभी अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिन्दा हैं’ की शूटिंग में बिजी हैं। अली अब्बास के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म शूटिंग के अपने अन्तिम चरण में है। वे अली अब्बास जफर निर्देशित इस फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग यूएई में कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने वक्त निकाला और 15 साल के बच्चे राशेज बेल्हसा से मिलें।
बता दें यह लड़का दुबई में 15 साल की उम्र के लड़कों में सबसे अमीर है। लड़के के पिता कंस्ट्रक्शन मुगल सैफ अहमद बेल्हसा हैं। राशेज कस्टमाइज फरारी का मालिक भी है जिसे देखने के लिए सलमान रुक गए और उनकी फरारी पर फिदा हो गए।
यह कार पूरी तरह से कस्टमाइज्ड है और उसे अलग रंग-रूप देने में काफी पैसा खर्च किया गया है।
इस लड़के ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान फरारी देख रहे हैं। उन्हें कार का लुक बहुत पसंद आया। सलमान की ‘टाइगर जिंदा है’ का उनके फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ट्यूबलाइट की असफलता के बाद पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है और इस फिल्म में काफी समय बाद सलमान और कैटरीना कैफ एक साथ नजर आने वाले हैं।