
सामंथा रुथ प्रभु साउथ इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जो अपने काम के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। यूं तो एक्ट्रेस 2021 में नागा चैतन्य से तलाक के बाद अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं, लेकिन उनका यह रिश्ता अक्सर ही सुर्खियों में आ जाता है। अब हाल ही में सामंथा ने अपने वेडिंग गाउन के साथ कुछ ऐसा किया है, जिसके बारे में शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा।
दरअसल, इस हसीना ने 2017 में अपनी क्रिश्चियन वेडिंग में पहने गए वाइट गाउन को एक ब्लैक कलर की क्लासी ड्रेस में ट्रांसफार्म कर दिया है। जिसे देखकर आप भी उसकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम –
क्रेशा बजाज ने किया डिजाइन – सामंथा के वेडिंग गाउन को नया लुक मशहूर डिजाइन क्रेशा बजाज ने दिया है। जिसे पहले भी उन्होंने ही डिजाइन किया था। क्रेशा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके दिखाया है कि कैसे उन्होंने 2016 में वेडिंग गाउन पर हाथ से फूल बनाए और सितारों से कढ़ाई की, तो अब उसे ब्लैक डाई करके एकदम नया लुक क्रिएट कर दिया है।
ऐसे दिया नया लुक – सामंथा का वेडिंग गाउन ऑफ शोल्डर था, जिसके अपर पोर्शन को सितारों और हैंडमेड फूलों से सजाया गया था। वहीं, वेस्टलाइन से इसकी स्कर्ट के हाफ पोर्शन तक भी सितारों और फूलों से डिटेलिंग की गई थी। अब नए आउटफिट को भी फूलों से सजाया गया है। फूलों को ब्लैक डाई करने के बाद पत्तियों पर वाइट स्टोन लगाए हैं, तो सेंटर में एक ब्लैक स्टोन से फाइनल टच दिया है।
नेट पर कढ़ाई कर बनाया गया कॉरसेट – सामंथा के इस नए लुक में जान उनका कॉरसेट डाल रहा है। जिसे उनकी स्कर्ट के नेट से तैयार किया गया। पहले नेट पर ब्लैक धागे से कढ़ाई की गई, तो बाद में उस पर हाथों से ब्लैक मोती लगाए गए। इसके साथ ड्रेप स्कर्ट को स्टाइल किया गया है। जिसमें एक साइड से प्लेट्स बनाकर दूसरी ओर स्लिट करके नेट से ट्रेल बनाई गई है। इस ट्रेल पर फूलों को लगाया गया है।
ज्वेलरी और मेकअप रहा ऑन प्वाइंट – सामंथा ने अपने इस ऑउटफिट के साथ मिनिमल ज्वेलरी और मेकअप कैरी किया। इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट को कुछ रिंग्स और ब्लैक चोकर के साथ स्टाइल किया। जिसे ब्लैक मोतियों से बनाया गया था। साथ ही हसीना ने अपने बालों में लूज कर्ल्स किए थे, जो उनकी आउटफिट को कॉम्प्लिमेंट कर रहे थे।
Home / Entertainment / Bollywood / सामंथा रुथ प्रभु ने चलाई अपनी वेडिंग ड्रेस पर कैंची, ब्लैक कॉरसेट गाउन बना मचा दी खलबली
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website