
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने आने वाली फिल्म ‘भूमि’ की शूटिंग पूरी कर ली है। संजय दत्त लंबे अरसे के बाद इस फिल्म के जरिए फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।
वहां मौजूद सूत्रों का कहना है कि फिल्म की शूटिंग पूरी होने के मौके पर संजय दत्त काफी भावुक हो गए। फिल्म की शूटिंग पूरी होने के मौके पर संजय दत्त ने कहा, ”ये मेरे लिए काफी इमोशनल दिन है, पहले दिन से ही इस फिल्म के लिए काम करने का अनुभव मजेदार रहा, इस फिल्म की शूटिंग का सफर बहुत प्यारा रहा।”
अपनी फिल्म ‘भूमि’ के बारे में बात करते हुए संजय दत्त ने कहा, एक संवेदनशील, ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म एक पिता और बेटी के रिश्ते के पर आधारित है. इस फिल्म की शूटिंग आगरा और चंबल में हुई है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website