बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता संजय दत्त अपनी आने वाली फिल्म में स्टंटमैन का किरदार निभाते नजर आएंगे। संजय को जेल से बाहर आये हुए करीब छह महीने से ज्यादा का समय हो गया है। वह अब फिल्मों में वापसी करने के लिये तैयार हैं।
संजय ,विधु विनोद चोपड़ा की बहन शैलजा धर की फिल्म ‘मार्कोभाऊ‘ से शू टिंग शुरू करेंगे जो नवंबर में फलोर पर जाएगी। फिल्म में संजय का किरदार एक स्टंटमैन का होगा। संजय का असल जिंदगी में भी स्टंटमैन्स के साथ काफी अच्छे संबंध रहे है और वह उनके काम की हमेशा से ही कद्र करते रहे हैं।
संजय जब जेल से छूटे थे तब भी सबसे पहले स्टंटमैन का एक ग्रुप उनसे मिलने गया था। संजय अपने को किरदार में ढालने के लिए इन दिनों स्टंटमैन्स के साथ काफी घुल मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि सामाजिक सन्देश देने वाली फिल्म ‘मार्को भाऊ‘, गोवा और चेन्नई में शूट की जाएगी।