Monday , April 21 2025 4:39 AM
Home / Sports / संजय मांजरेकर ने विराट कोहली को धो डाला, IPL की याद दिलाकर दिया ऐसा बयान

संजय मांजरेकर ने विराट कोहली को धो डाला, IPL की याद दिलाकर दिया ऐसा बयान


विराट कोहली का 2024 टी20 वर्ल्ड कप का आगाज उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। उन्होंने पिछले महीने खत्म हुए आईपीएल में धमाका किया था। 741 रन बनाते हुए विराट ने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था। आईपीएल के दौरान उनके स्ट्राइक रेट की भी खूब चर्चा हुई थी। इसके बाद विराट ने तेजी से रन बनाए। लेकिन वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका पहुंचने के बाद, कोहली अब तक आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ दो पारियों में 1 और 4 रन ही बना सके हैं।
विराट पर मांजरेकर ने मारा तंज – पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि न्यूयॉर्क के हालात को देखते हुए फिलहाल भारत को कोहली के आक्रामक रूप की जरूरत नहीं है। उनके पुराने और अनुभवी अंदाज की जरूरत है। ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कोहली पर चुटकी लेते हुए स्ट्राइक रेट की बहस को फिर से छेड़ दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान उस फॉर्मेट में अपनी आलोचना को बंद करने में कामयाब रहे। उन्होंने 150 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए तो ज्यादातर बल्लेबाज लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे।
विराट को पुराने अंदाज की जरूरत – संजय मांजरेकर ने आगे कहा कि विराट कोहली शायद उसी आक्रामक मानसिकता में हो सकते हैं, जैसा कि वह पिछले महीने आईपीएल में थे। लेकिन न्यूयॉर्क में मुश्किल पिच अलग है। उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली के साथ समस्या यह है कि पिछले दो सालों में उनके स्ट्राइक रेट के बारे में बहुत चर्चा हुई है। उन्होंने इस आईपीएल सीजन के दौरान इसे पूरी तरह से बदल दिया। उनका स्ट्राइक रेट 150 तक पहुंच गया था। हालाकि दूसरों का लगभग 200 था लेकिन यह एक अलग विषय है। वह शायद उसी मानसिकता के साथ टी20 वर्ल्ड कप में आए होंगे, लेकिन पिचों को देखते हुए पुराना विराट कोहली बहुत बेहतर होता। मुझे लगता है कि किसी को उन्हें खुद के उस पुराने संस्करण को वापस लाने के लिए कहना चाहिए और फिर जब पिचें सपाट हो जाएं तो फिर से बदलाव करना चाहिए।’
न्यूयॉर्क की पिच काफी मुश्किल – भारतीय टीम ने अभी तक अपने दोनों मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले हैं। टीम को अमेरिका के खिलाफ भी इसी मैदान पर खेलना है। यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल है। विराट शुरुआत से ही अटैक करने की कोशिश में दोनों मैचों में आउट हुए हैं। दोनों ही बार उन्हें आउट करने वाली गेंद नहीं थी।